छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में बाढ़, स्कूलों में भरा पानी - पोटा केबिन बेंगलूर

दंतेवाड़ा में लगातार बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो चुके हैं.

Dantewada flood news
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में बाढ़

By

Published : Aug 8, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:27 AM IST

दंतेवाड़ा :कटेकल्याण में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नालों के साथ शंखिनी डंकिनी नदी उफान पर (Flood in Katekalyan due to heavy rain in Dantewada) है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी सचिव को अलर्ट किया (Dantewada flood news ) है. कई क्षेत्रों में जहां नदी नालों के कारण गांवों में पानी घुसा है, ऐसे क्षेत्रों में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर उनके रुकने और खाने पीने की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं. पोटा केबिन बेंगलूर और प्राथमिक शाला बाजारपारा कटेकल्याण को शिविर स्थल बनाया गया है.

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में बाढ़

दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार जिले में अतिवृष्टि को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर दौरा और मानिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने विकासखंड गीदम अंतर्गत हारम और बालपेट पहुंच वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.


क्यों हुई ऐसी स्थिति :पिछले 2 दिनों से लगातार दंतेवाड़ा जिले में बारिश ज्यादा होने के कारण चारों ब्लॉक में जलस्तर बढ़ गया है. दंतेवाड़ा जिले की शंखिनी डंकनी नदी में जलस्तर सामान्य से काफी ज्यादा (Shankhini Dunkini river in Dantewada in spate) है. नदी के उफान पर देखते हुए जिला प्रशासन ने निचले इलाकों के गांवों को खाली करवा दिया है.

ये भी पढ़ें- बारिश से खराब हुई फसल का मुआवजा लेने पहुंचे किसान


कब बने थे ऐसे हालात :जानकारों की मानें तो शंखिनी डंकिनी नदी पुल 5 साल पहले भरा था . अब 5 साल बाद लगातार बारिश के कारण एक बार फिर पुल तक पानी आ चुका है. स्कूल के आसपास के क्षेत्रों का पानी आने के कारण पुल पूरी तरह से डूब चुका है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details