दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में बीते दो दिनों हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दंतेवाड़ा में बारिश का सबसे ज्यादा असर कटेकल्याण ब्लॉक में देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण मोखपाल से कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह से कट गई (Damage due to flood in Dantewada ) है.
कई गांवों का टूटा संपर्क: इस मार्ग पर पुलिया भी टूट गई, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. वहीं कई गांवों का संपर्क टूट गया है. जिसमें मोखपाल से कटेकल्याण की दूरी 26 किलोमीटर है. ये सड़क दर्जनों ग्राम पंचायतों को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ती थी. लेकिन पुलिया टूट जाने से अब मोखपाल, महाराकरका, भुसारास, बड़े गुडरा, छोटे गुडरा, एटेपाल, पखनाचूहा जैसे कटेकल्याण ब्लॉक की ग्राम पंचायत के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय के काम के लिए 100 किमी की दूरी तय करना पड़ेगी.