दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 5 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. इनमें से एक नक्सली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. कोरोना पॉजिटिव नक्सली को गीदम के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस उसका इलाज करा रही है. अन्य नक्सलियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. बता दें सभी पर प्रशासन ने इनाम घोषित किया था.
कोरोना से 8 नक्सलियों की मौत कई संगठन छोड़कर भागे: दंतेवाड़ा एसपी
एसपी अभिषेक पल्लव ने हाल के दिनों में दावा किया था कि कई नक्सली कोरोना की चपेट में हैं. कोरोना के कारण कई नक्सलियों की मौत हुई है. हाल में नक्सल कैंपों से बरामद पत्र से भी पता चला था कि नक्सल संगठनों में कोरोना का संक्रमण फैला है. इस दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों से अपील की थी कि अगर नक्सली लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर करते हैं तो प्रशासन उनका इलाज कराएगी. साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलेगा.