दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे 'नक्सली उन्मूलन अभियान' के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी सिलसिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली बन्नु अलामी को मुर्गा बाजार में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिर की सूचना पर अलामी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कौशलनार मुर्गा बाजार में नक्सली आने वाले हैं. जिसके आधार पर तत्काल बारसूर पुलिस टीम को कौशलनार बाजार रवाना किया गया. बाजार में पुलिस टीम को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम बन्नू अलामी बताया, जो बड़े नक्सली कैडट के कहने पर पुलिस की रेकी करने मुर्गा बाजार पहुंचा था. वो बारसूर एरिया में सक्रिय था और नक्सली संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहा था. बारसूर एरिया कमेटी के सदस्य बन्नु अलामी पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. हाल ही में बीजापुर से भी एक नक्सली गिरफ्तार किया गया था.