दंतेवाड़ा: जिला योजना समिति के चुनाव में कांग्रेस के पांच सदस्य निर्वाचित हुए हैं. चुनाव विधायक देवती कर्मा और औषधि एवं पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा के नेतृत्व में लड़ा गया. जिला योजना समिति के चुनाव में कांग्रेस ने अपना दबदबा बरकरार रखा. चुनाव में 5 कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया. विधायक देवती कर्मा ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है.
दंतेवाड़ा योजना समिति के चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के तीन नगर पालिका में योजना समिति के लिए एक सदस्य चुना जाना था, जिसमें बचेली नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद लाल कुमार बघेल निर्वाचित हुए. जिले के दो नगर पंचायत से एक सदस्य चुना जाना था, जिसमें बारसूर नगर पंचायत की कांग्रेस पार्षद निकिता पुजारी विजयी हुई. जिला पंचायत से योजना समिति के लिए 6 सदस्यों का निर्वाचन हुआ है, जिसमें से कांग्रेस के तीन सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, सुलोचना कर्मा निर्वाचित हुए हैं.
पढ़ें:सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में जेई की संदिग्ध मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन