दंतेवाड़ा:एकशराब दुकान में अचानक आग लग गई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. गणीमत रहा इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी ने बताया कि शराब दुकान परिसर के अंदर रखे वेस्ट मेटेरियल में अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकान के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद समय रहते पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग से शराब दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी जलकर खाक हो गई है. गर्मी के मौसम में आग लगने की घटना सामने आती है. फिलहाल इस घटना में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.