छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 2 महिला नक्सली ने किया सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित - कांगेरयेली एरिया कमेटी

दंतेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Lone Varratu campaign) का असर अब दिखने लगा है. "लोन वर्राटू अभियान" के तहत घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर शुक्रवार को 02 महिला हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. दोनों महिला नक्सलियों ने कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ कमाण्डेट सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. दोनों महिला नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने और विकास में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की.

female Naxalites surrendered in dantewada
महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Dec 16, 2022, 10:38 PM IST

दंतेवाड़ा: पुलिस मुख्यधारा से भटके नक्सली संगठन से आत्मसमर्पण करने की लगातार अपील कर रही है. शुक्रवार को मंलांगीर एरिया कमेटी एलओएस सदस्या कुमारी हिड़मे उर्फ रामे और कांगेरयेली एरिया कमेटी के एएमएस पार्टी सदस्या कुमारी मंगली कोवासी ने नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर 'घर वापस आईये अभियान' के तहत आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ कमाण्डेट सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

विकास में सहयोग करने जाहिर की इच्छा: छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर दोनों महिला नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने और विकास में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की.

यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा पुलिस का जनसंपर्क अभियान, एसपी ने ग्रामीणों के साथ खेला क्रिकेट, सुना समस्याएं

क्या है लोन वर्राटू अभियान: दंतेवाड़ा के कई गांवों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़कर सक्रिय हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए थाना, कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों के संबंधित क्षेत्र में उनका नाम भी चस्पा किया जाता है. लोन वरोटू अभियान के तहत अब तक 142 ईनामी नक्सलियों सहित कुल 566 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details