दंतेवाड़ा: धान खरीदी केंद्रों में पिछले साल की तुलना में इस बार सर्वाधिक धान खरीदी की गई. धान खरीदी का अंतिम चरण होने के कारण शुक्रवार यानी 29 जनवरी के सुबह से ही धान केंद्रों में किसानों की भीड़ दिखाई दी.
बता दें कि कुल 1 हजार 389 किसानों का पंजीयन किया गया था. इनमें से 764 किसानों की धान खरीदी हो चुकी है. किसान देवचंद ठाकुर ने बताया कि धान की खरीदी शुरू होने के वक्त उन्होंने 35 क्विंटल धान बेची थी. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार द्वारा किसानों के हित में 2500 सर्मथन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है.
बादुल धान केंद्र प्रभारी परमानंद पांडे ने बताया कि इस बार धान खरीदी अच्छी हुई है. पिछले साल की तुलना में 35 से 40 प्रतिशत ज्यादा धान खरीदी से लोगों में उत्साह दिख रहा है. सभी किसान अपनी-अपनी धान केंद्र तक ले कर आ रहे हैं और सरकार द्वारा निर्धारित 2500 सर्मथन मूल्य पर धान खरीद रहे हैं.