छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बटेर पालन ने बढ़ाई आय, आदर्श ग्रामों में भी पहुंचेगी यह योजना - बटेर पालन के फायदे

जिले के दो किसानों ने बटेर पालन का सफल परीक्षण कर अपनी आय बढ़ाई है. प्रशासन इसे आदर्श ग्रामों में भी पहुंचाने की योजना बना रहा है. खबर में जानें क्या है बटेर बेचने और खरीदने के फायदे.

बटेर पालन का हुआ सफल परीक्षण

By

Published : Oct 24, 2019, 11:46 AM IST

दंतेवाड़ा : प्राशसन की मद्द से शुरू किया गया बटेर पालन का परीक्षण क्षेत्र में सफल हुआ है. इस परीक्षण ने क्षेत्र के आदिवासियों के लिए आमदनी के नए द्वार खोल दिए हैं.

पैकेज.

दरअसल, किरंदुल के पास स्थित पढ़ापुर पंचायत में पालो कश्यप और सुनील ने कड़कनाथ का पालन शुरू किया था. पालो ने कड़कनाथ के साथ बटेर पालन करने में भी दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद उसने पशुधन विकास विभाग से मद्द की गुहार लगाई.

पालो ने बटेर पालन के लिए हैचिंग यूनिट की मांग की थी, जिसे पूरा करते हुए तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने उसे कुछ अंश राशि के एवज में हैचिंग यूनिट उपलब्ध कराई, जिसके बाद प्राशसन का यह प्रयास उसके लिए कारगर साबित हुई. अब पालो दो साल से बटेर पालन कर रहा है. इससे उसे अच्छी आमदानी हो रही है.

पढे़ं : वित्त मंत्री से मिले सीएम, नक्सल क्षेत्रों में बैंक और ATM की मांग रखी

आदर्श ग्राम के किसानों को करेंगे जागरूक
पशुधन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजमेर सिंह का कहना है कि अब प्रयोग बेहद सफल रहा है. इससे किसान की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ रहा है. जल्द ही आदर्श ग्राम के किसानों को इस ओर जागरूक कर बटेर का पालन करवाया जाएगा. बटेर पालन से संबंधित किसान को फायदा तो होता ही है साथ ही इसे खाने वाले लोगों की सेहत में भी सुधार आता है.

ये हैं इसे बेचने और खरीदने के फायदे-

  • हेचरी में 35 से 40 दिनों में बटेर खाने लायक हो जाता है. एक अंडा पांच रुपए में बिकता है.
  • बटेर तीन-चार सौ ग्राम का हो जाता है, तो 120 रुपए जोड़ा बिकता है.
  • किसान इससे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. धीरे-धीरे बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है.
  • बटेर के अंडों में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है, जो स्वास्थ्य को बेहतर बनाना के लिए जरूरी पोषक तत्व है.
  • बटेर के अंडों में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड पाया जाता है, जो हृदय के लिए अच्छा है.
  • लो ब्लड़ प्रेशर के लिए इसका मांस कारगार है.
  • मुर्गी के मुकाबले इसके मांस में अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details