छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निराश तो हैं लेकिन फिर भी लोकतंत्र पर है भरोसा, 82 साल के दंपति ने डाला वोट

82 वर्षीय सुरेंद्र नाथ चल नहीं सकते. वो अपनी व्हील चेयर पर बैठकर पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे. दंपति ने सिस्टम की कार्य प्रणाली के प्रति नराजगी जाहिर करते हुए कई परेशानियां गिनाई हैं.

82 साल के दंपति ने डाला वोट

By

Published : Sep 23, 2019, 3:25 PM IST

दंतेवाड़ाः चुनाव में सिस्टम से निराश हजारों हताश लोगों के चुनाव के बहिष्कार करने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन इसी सिस्टम से नाराज 82 साल के बुजुर्ग दंपति ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में मतदान कर कर्तव्य निष्ठा और लोकतंत्र पर विश्वास की मिसाल कायम की है.

82 वर्षीय सुरेंद्र नाथ चल नहीं सकते. वो अपनी व्हील चेयर पर बैठकर पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे. दंपति ने सिस्टम की कार्य प्रणाली के प्रति नराजगी जाहिर करते हुए कई परेशानियां गिनाई हैं.

दंपति ने सिस्टम के प्रति नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन दोनों को इस उम्र में भी पेंशन नहीं दिया जा रहा है. जीने के लिए उनके पास कोई सहारा नहीं है. कई बार वे जिला प्रशासन से अपने पेंशन को लेकर गुहार लगा चुके हैं. कुछ सरकारी अधिकारियों ने तो उन्ही से पेंशन के बदले 65 हजार रुपय की मांग कर दी.

पढ़ें : जशपुर: गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे, प्रशासन को जगाने रोड पर रोपा धान

सुरेंद्र नाथ की पत्नी कहती हैं कि उन्हें दो वक्त के खाने की भी किल्लत है. एक बेटा है पर वह भी बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. बावजूद इसके उन्हें अपना जीवन काटने के लिए सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details