दंतेवाड़ा : जिला पुलिस बल ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.जिनमें से दो नक्सलियों को बोदली के जंगलों से गिरफ्तार किया गया.वहीं 6 नक्सली परलागट्टा के जंगल से दबोचे गए.
बोदली के जंगलों से दो संदिग्ध गिरफ्तार :गुरुवार को थाना मालेवाही, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा और सीआरपीएफ 195 बटालियन डी कम्पनी मालेवाही को इंद्रावती एरिया में नक्सलियों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम थाना मालेवाही के ग्राम बोदली, घोटिया और टेटम के जंगल की ओर रवाना हुई. शुक्रवार की सुबह ग्राम बोदली के जंगल में 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.
बाल संघम के तौर पर कर रहे थे काम : दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने पीडियाकोट आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर काम करना बताया.इसके साथ ही दोनों 02 दिसंबर को ग्राम बोदली नयापारा मेन रोड में आईईडी ब्लास्ट की घटना में भी शामिल हुए थे. विवेचना ने दोनों संदिग्धों का नाबालिग होना पाया गया.जिन्हें पुलिस की टीम ने न्यायालय में पेश किया.
परलागट्टा और बैनपल्ली के जंगलों से नक्सली गिरफ्तार : सीआरपीएफ 231 वी ‘‘ई’’ और ‘‘जी’’ कंपनी, यंग प्लाटून, थाना का संयुक्त बल ग्राम परलागट्टा बैनपल्ली के जंगल की ओर सर्चिंग के लिए निकला था. नक्सल गश्त सर्चिग के दौरान परलागट्टा के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.
1. सुंडाम हुर्रा निवासी कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (कोण्डासावली मिलिशिया सदस्य)