छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल को मिली बड़ी कामयाबी, आईईडी ब्लास्ट में शामिल 8 नक्सली गिरफ्तार

Eight Naxalites Involved In ID Blast Arrested दंतेवाड़ा में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.सुरक्षा बल ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है.Dantewada Crime News

Eight Naxalites Involved In ID Blast Arrested
आईईडी ब्लास्ट में शामिल 8 नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:51 PM IST

दंतेवाड़ा : जिला पुलिस बल ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.जिनमें से दो नक्सलियों को बोदली के जंगलों से गिरफ्तार किया गया.वहीं 6 नक्सली परलागट्टा के जंगल से दबोचे गए.

बोदली के जंगलों से दो संदिग्ध गिरफ्तार :गुरुवार को थाना मालेवाही, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा और सीआरपीएफ 195 बटालियन डी कम्पनी मालेवाही को इंद्रावती एरिया में नक्सलियों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम थाना मालेवाही के ग्राम बोदली, घोटिया और टेटम के जंगल की ओर रवाना हुई. शुक्रवार की सुबह ग्राम बोदली के जंगल में 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.

बाल संघम के तौर पर कर रहे थे काम : दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने पीडियाकोट आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर काम करना बताया.इसके साथ ही दोनों 02 दिसंबर को ग्राम बोदली नयापारा मेन रोड में आईईडी ब्लास्ट की घटना में भी शामिल हुए थे. विवेचना ने दोनों संदिग्धों का नाबालिग होना पाया गया.जिन्हें पुलिस की टीम ने न्यायालय में पेश किया.

परलागट्टा और बैनपल्ली के जंगलों से नक्सली गिरफ्तार : सीआरपीएफ 231 वी ‘‘ई’’ और ‘‘जी’’ कंपनी, यंग प्लाटून, थाना का संयुक्त बल ग्राम परलागट्टा बैनपल्ली के जंगल की ओर सर्चिंग के लिए निकला था. नक्सल गश्त सर्चिग के दौरान परलागट्टा के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.

आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार

1. सुंडाम हुर्रा निवासी कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (कोण्डासावली मिलिशिया सदस्य)

2. सुंडाम नंदा निवासी कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (कोण्डासावली डीएकेएमएस सदस्य)

3. मुद्दा सुंडाम पिता निवासी कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (कोण्डासावली डीएकेएमएस सदस्य)

4. माड़वी हांदा निवासी कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ( कोण्डासावली मिलिशिया सदस्य)

5. सुंडाम भीमा कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (कोण्डासावली मिलिशिया सदस्य)

6. हिड़मा माड़वी कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (कोण्डासावली मिलिशिया सदस्य)

ये सभी नक्सली 21 नवंबर को बड़ेपल्ली और परलगट्टा के बीच जंगल में प्रेशर आईईडी लगाने की घटना में शामिल थे.इस आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हुआ था.

नक्सलियों का भारत बंद, कांकेर में पैसेंजर बसें बंद, मार्केट भी बंद
नक्सलियों के भारत बंद का असर नहीं, 5 किलो के IED को फोर्स ने किया निष्क्रिय, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल
Last Updated : Dec 22, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details