छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में हुई बैठक, नए सत्र में एडमिशन को लेकर हुई चर्चा - Collector Deepak Soni

दंतेवाड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में बैठक हुई. जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया.

Meeting held in Sainik School
सैनिक स्कूल में हुई बैठक

By

Published : Nov 24, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 7:44 PM IST

दंतेवाड़ा: जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में बैठक हुई. जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशा नुसार जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके.

पढ़े: राजधानी में फल-फूल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ 'प्रयास संभव है' अभियान

राजीव गांधी मिशन के तहत हुई बैठक

दंतेवाड़ा में राजीव गांधी मिशन के तहत बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने हिस्सा लिया. इस बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं नोडल अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए कि आखरी तारीख से पहले ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों को ऐसे स्कूल में एडमिशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

22 अक्टूबर से जारी है प्रवेश प्रक्रिया

दंतेवाड़ा में संचालित आवासीय विद्यालय बारसूर में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सुरू हो चुकी है. इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई है. यह प्रवेश कक्षा 6 के लिए होगी. जिसके लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू है. जिले में किसी भी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र छात्राएं दिनांक 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

नक्सलगढ़ में इस तरह शिक्षा को बढ़ावा देकर वहां की तस्वीर बदली जा सकती है. इसके लिए लगातार सरकार व्यवस्था कर रही है. यह प्रक्रिया भी उसके तहत की गई है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details