छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वॉल पेंटिंग के माध्यम से चलाई जा रही शिक्षा की मुहिम - वॉल पेंटिंग के माध्यम से पढ़ाई

कोरोन काल में बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. दंतेवाड़ा के गांव-गांव में वॉल पेंटिंग कर शिक्षा की मुहिम चलाई जा रही है.जो बच्चों की पढ़ाई में मददगार साबित हो रहा है.

wall painting in dantewada
वॉल पेंटिंग

By

Published : Apr 1, 2021, 10:24 PM IST

दंतेवाड़ा: पिछले एक साल से कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल बंद है. लेकिन बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. गांव-गांव के गली मोहल्लों में वॉल पेंटिंग कर शिक्षा की मुहिम चलाई जा रही है. जो बच्चों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मददगार साबित हो रही है. पढ़ाई की कड़ी को फिर से जोड़ने और बुनियादी शिक्षा जारी रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने गांवों में प्रिंट रिंच वातावरण तैयार किए जाने जिलों में पत्र जारी किया है.

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक और संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया है. जिससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ना सीखेंगे. कोरोना काल में गांव की दीवारें बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा को जोड़ने में काफी मददगार साबित हो रही है.

सफाईकर्मी डोर-टू-डोर लोगों से कर रहे वैक्सीनेशन की अपील

शिक्षकों ने किया अथक प्रयास

प्राइमरी स्कूल में बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जाती है. इस योजना के तहत संकुल बचेली में लगभग सभी वार्ड में वॉल पेंटिग तैयार की गई है. संकुल समन्वयक के अनुसार यहां सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किया है. आने वाले समय में बच्चों की शिक्षा जिला को अग्रणी ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details