छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

DRG जवानों ने 10 लाख के इनामी डिविजनल कमेटी मेम्बर और 5 लाख इनामी गुण्डाधुर के शहीदी स्मारक को किया ध्वस्त - दंतेवाड़ा शहीदी स्मारक ध्वस्त

दंतेवाड़ा में DRG जवानों की टीम ने सर्चिंग (DRG Soldier Team) के दौरान 10 लाख इनामी डिविजनल कमेटी मेम्बर विनोद और 5 लाख इनामी गुण्डाधुर का शहीदी स्मारक को ध्वस्त करने की कार्रवाई की.

DRG Soldier Team
शहीदी स्मारक ध्वस्त

By

Published : Dec 15, 2021, 7:13 AM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation Chhattisgarh) में पुलिस को कामयाबी मिल रही है. इससे पता चलता है कि ऐसे इलाकें जहां कभी खौफ का साया हुआ करता था वहां अब नक्सलियों का सफाया और उनकी बनाई गई निशानियों का मिटाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीआरजी के जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त (Naxalites Memorial Demolished) किया. DRG के जवानों की टीम ने सर्चिंग के दौरान 10 लाख इनामी डिविजनल कमेटी मेम्बर विनोद और 5 लाख इनामी गुण्डाधुर का शहीदी स्मारक को ध्वस्त किया.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों का शहीदी सप्ताह, पहले ही दिन जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक

याद में बनाए गए स्मारक ध्वस्त

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि कोरोना काल बहुत से नक्सली लीडर्स की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. जिनका समय पर उपचार नहीं होने के कारण मौत हो गई थी. जिनकी याद में नक्सलियों ने शहीद स्मारक बना रखा था. सर्चिंग के दौरान डीआरडी जवानों की टीम ने
गोन्डेरास गांव के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बनाए गए नक्सली कमांडर विनोद और नक्सल कमांडर गुण्डाधुर का शहीदी स्मारक को ध्वस्त किया.

पहले भी ध्वस्त हुए हैं स्मारक

इससे पहले भी दंतेवाड़ा में मनाए गए नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली थी. जवानों ने नक्सलियों के शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया था. एसपी ने बताया था कि नक्सली गुमियापाल के रैया पारा में नक्सली स्मारक का निर्माण कर रहे थे, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही DRG के जवानों को गुमियापाल के लिए रवाना किया गया था. जिसके बाद जवानों ने शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन नक्सलियों की शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया था. बताया जा रहा था कि ये स्मारक नक्सली पोडिया का बनाया जा रहा था. क्योंकि ग्रामीणों की मदद से की गई यह कार्रवाई ये दर्शाती है कि अब पुलिस अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details