दंतेवाड़ा: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर इस बार डैनेक्स कपड़ा फैक्ट्री चार चांद लगाएगी. ऐसा इसलिए कि इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर इसी फैक्ट्री में तैयार हुए कपड़े डीआरजी के जवान पहनेंगे. दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ नवा दंतेवाड़ा के तहत डैनेक्स कपड़ा फैक्ट्री में तैयार कांबो यूनिफॉर्म पहनकर डीआरजी के जवान स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे को सलामी देंगे.
एक वर्दी पर 750 रुपए का आया खर्च
यह कपड़ा स्थानीय युवक-युवतियों द्वारा तैयार किया जा रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की मौजूदगी में अभी कुल 600 यूनिफार्म फोर्स को सौंपे गये. इस मौके पर मौजूद दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह विश्वास, विकास और सुरक्षा का उदाहरण है. जवानों के लिए कपड़ा तैयार करने के बाद से ही युवक-युवतियों का आत्मबल बढा है. साथ ही वे आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं. एक वर्दी पर 750 रुपए खर्च हुआ है. खास बात यह है कि नक्सल इलाके से आने वाली महिलाओं ने ही नक्सलियों से मोर्चा लेने वाले जवानों के लिए इस वर्दी की सिलाई की है.
कांग्रेस का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट लॉक, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी