छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

15 अगस्त को 'डैनेक्स' में बनी वर्दी पहन तिरंगे को सलामी देंगे डीआरजी जवान - dantewada news

इस स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) जवान अपने ही जिले में सिली हुई वर्दी पहनेंगे. इसमें खास बात यह है कि नक्सल इलाके से आने वाली महिलाओं ने ही नक्सलियों से मोर्चा लेने वाले जवानों के लिए इस वर्दी की सिलाई की है. इससे जवान खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

drg-jawans-will-salute-tiranga-wearing-a-uniform-made-by-danex-on-independence-day
डीआरजी जवान

By

Published : Aug 12, 2021, 12:00 PM IST

दंतेवाड़ा: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर इस बार डैनेक्स कपड़ा फैक्ट्री चार चांद लगाएगी. ऐसा इसलिए कि इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर इसी फैक्ट्री में तैयार हुए कपड़े डीआरजी के जवान पहनेंगे. दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ नवा दंतेवाड़ा के तहत डैनेक्स कपड़ा फैक्ट्री में तैयार कांबो यूनिफॉर्म पहनकर डीआरजी के जवान स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे को सलामी देंगे.

एक वर्दी पर 750 रुपए का आया खर्च

यह कपड़ा स्थानीय युवक-युवतियों द्वारा तैयार किया जा रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की मौजूदगी में अभी कुल 600 यूनिफार्म फोर्स को सौंपे गये. इस मौके पर मौजूद दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह विश्वास, विकास और सुरक्षा का उदाहरण है. जवानों के लिए कपड़ा तैयार करने के बाद से ही युवक-युवतियों का आत्मबल बढा है. साथ ही वे आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं. एक वर्दी पर 750 रुपए खर्च हुआ है. खास बात यह है कि नक्सल इलाके से आने वाली महिलाओं ने ही नक्सलियों से मोर्चा लेने वाले जवानों के लिए इस वर्दी की सिलाई की है.

कांग्रेस का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट लॉक, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी

अब जिला बल की वर्दी का भी देंगे आर्डर

पहली बार डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) जवान अपने ही जिले में सिली हुई वर्दी पहनेंगे. स्थानीय स्तर पर अपने ही जिले में तैयार वर्दी पहनकर जवान गौरवान्वित महसूस करेंगे. इस मौके पर एसपी पल्लव ने कपड़ा फैक्ट्री के युवक-युवतियों को बधाई देते हुए कहा कि अब जिला बल के सभी अधिकारी और जवानों के लिए भी वर्दी बनाने का आर्डर दिया जाएगा.

हमें गर्व है कि पहनेंगे अपने जिले की सिली वर्दी

वर्दी मिलने के बाद DRG जवान, दंतेश्वरी फाइटर्स महिला कमांडोज ने कहा कि हमें गर्व है कि हम अपने जिले के ब्रांड डैनेक्स की वर्दी पहनेंगे. वहीं डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री की महिला कर्मियों ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने अपने जवानों के लिए वर्दी बनाई है. हमें जितनी वर्दी की सिलाई का काम दिया गया था, हमने 15 अगस्त से पहले ही उसे पूरा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details