दंतेवाड़ा: जिले के अंदरूनी क्षेत्र के लोग अब पुलिस पर भरोसा करने लगे हैं. जिसका फायदा पुलिस को लगातार मिल रहा है. इसी के तहत DRG के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अरनपुर थाना क्षेत्र इलाके में नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है. DRG के जवानों ने बताया कि वह ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई किए हैं, जिसमें ग्रामीणों ने भी मदद की है.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र निलावाया में नक्सली कमांडर गुण्डाधुर के शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा था. इस निर्माण कार्य के लिए सभी ग्रामीणों से 200 -200 रुपये चंदा भी लिया गया था. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचे DRG के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया.
क्यों बनाते हैं नक्सली शहीद स्मारक ?