छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में डीआरजी ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार - Kuakonda of Dantewada

दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में डीआरजी के जवानों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में डीआरजी ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में डीआरजी ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2021, 10:46 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां घेरेबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा के एटेपाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया.

पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा

जब सुरक्षाबलों की टीम बडेगुडरा इलाके में पहुंची तो उनकी टीम को देखकर तीन लोग जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा. उसके बाद पूछताछ में तीनों नक्सलियों ने यह कबूल किया कि वह नक्सल संगठन से जुड़े हैं. तीनों नक्सलियों ने बताया कि वह जंगल में रेकी करने के लिए आए थे. इसके अलावा वह रोड खोदने, बैनर पोस्टर लगाने और गांव में मीटिंग बुलाने जैसा काम करते हैं. पुलिस ने सभी तीनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details