दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में इस बार की दिवाली बेहद खास हो चली है (Diwali 2022). क्योंकि यहां महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्धारा आकर्षक दीये बना जा रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. यह दीए गोबर से तैयार किए गए हैं (cow dung diyas). जिस पर सुंदर सुंदर विभिन्न रंगों से सजाकर मनमोहक रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही मोम का उपयोग कर दीयों को कई सुंदर रुपों में ढाला गया है. ये दीये भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं .(diyas demand Increased in Dantewada)
गोधन न्याय योजना के जरिए गोबर के दीयों को मिला बढ़ावा:सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना जैसे विभिन्न योजनाओं को लागू कर ग्रामीण अंचलों में आजीविका मूलक गतिविधियों को विस्तृत रूप दिया. इसी प्रकार गोबर का उपयोग कर लोगों के लिए आजीविका का सृजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला स्व सहायता के समूह द्वारा गोबर के मनमोहक दीये तैयार किए गए हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वच्छता समूह द्वारा इस वर्ष 8000 से अधिक दीये तैयार किए गए हैं. इस तरह पूरे जिले में गोबर के दीये बेचे जा रहे हैं. स्व सहायता समूह की महिलाओं को अच्छा खासा फायदा हो रहा है.