दंतेवाड़ा:जनपद पंचायत गीदम के सदस्य राजेश कश्यप ने राजनीतिक दलों से जुड़े सभी संगठनों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनके कारण किसी भी दल के नेता और कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची हो तो उन्हें माफ कर दें. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके नाम पर जिस भी रूप में नाम अंकित हो उसे शून्य कर दिया जाए.
राजेश कश्यप ने कहा कि वह भविष्य में केवल स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे. अपने परिवार और समाज को अपना समय देंगे. उन्होंने कहा कि अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में उन्होंने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है. विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है. अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और लगन के साथ पालन किया है. अब वह आगे का समय अपने परिवार और समाज को देना चाहते हैं.