छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा को कोरोना मुक्त बनाने प्रशासन ने तैयार की ने 20 हजार प्रोफिलैक्टिक किट - कलेक्टर दीपक सोनी

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दंतेवाड़ा में जनता को प्रोफिलैक्टिक किट देने की रणनीति बनाई गई है.जिसके तहत दवाई की 20 हजार किट नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में पहुंचाई जाएगी.

collector dipak soni
कलेक्टर दीपक सोनी

By

Published : Apr 28, 2021, 10:08 PM IST

दंतेवाड़ा: जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा को कोरोना मुक्त बनाने दिन रात काम कर रही है. जिसके तहत जिले में 20 हजार प्रोफिलैक्टिक किट तैयार कर ली गई है. जिलेवासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रोफिलैक्टिक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. किट तैयार करने के लिए कलेक्टर ने एक विशेष टीम तैयार की है. जिसमें लगभग 45 अधिकार- कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. जिलेवासियों को दवाइयों का किट निःशुल्क दिया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिलेवासियों तक प्रोफिलैक्टिक किट देने की रणनीति बनाई गई है. जिसके तहत 20 हजार प्रोफिलैक्टिक किट नगर पालिका और नगर पंचायत के घरों तक और ग्राम पंचायत में पहुंचाया जाएगा. ग्रामों में कोरोना जागरूकता दल ये किट लोगों तक पहुंचाएगी. ताकि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जिलावासी तुंरत दवाइयों का सेवन करें. बता दें कि किसी संक्रमण या बीमारी का खतरा हो तो उससे बचाव के लिए दी गई दवा को प्रोफिलैक्टिक किट कहते हैं.

दंतेवाड़ा में 15 दिन के अंदर शुरू होगी RT-PCR जांच सुविधा

डोर टू डोर बांटी जाएगी दवाई

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि अब तक 20 हजार किट तैयार कर ली गई है. जिसमें से 5 हजार किट बचेली किरंदुल में बांटी जा चुकी है. हमारी टीम के स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन बाकी इस काम में दिन रात लगे हुए हैं. उन के माध्यम से गांव में दवाई डोर टू डोर बांटी जाएगी. कलेक्टर ने जनता से भी प्रशासन के सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details