दंतेवाड़ा: जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा को कोरोना मुक्त बनाने दिन रात काम कर रही है. जिसके तहत जिले में 20 हजार प्रोफिलैक्टिक किट तैयार कर ली गई है. जिलेवासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रोफिलैक्टिक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. किट तैयार करने के लिए कलेक्टर ने एक विशेष टीम तैयार की है. जिसमें लगभग 45 अधिकार- कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. जिलेवासियों को दवाइयों का किट निःशुल्क दिया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिलेवासियों तक प्रोफिलैक्टिक किट देने की रणनीति बनाई गई है. जिसके तहत 20 हजार प्रोफिलैक्टिक किट नगर पालिका और नगर पंचायत के घरों तक और ग्राम पंचायत में पहुंचाया जाएगा. ग्रामों में कोरोना जागरूकता दल ये किट लोगों तक पहुंचाएगी. ताकि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जिलावासी तुंरत दवाइयों का सेवन करें. बता दें कि किसी संक्रमण या बीमारी का खतरा हो तो उससे बचाव के लिए दी गई दवा को प्रोफिलैक्टिक किट कहते हैं.