छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : अवैध अतिक्रमण पर भिड़े दो गांव के लोग, फोर्स और वन अमले ने संभाला मोर्चा - समलूर में विवाद

जंगल आरएफ 1341 में अवैध कटाई को लेकर ग्राम पंचायत समलूर और बुधपदर के बीच वीवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गांव के लोग अपने-अपने हथियारों के साथ सड़क पर उतर आए.

अवैध अतिक्रमण करने के लिए भिड़े दो गांव

By

Published : Nov 10, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:35 PM IST

दंतेवाड़ा: ग्राम पंचायत समलूर से लगे जंगल आरएफ 1341 में अवैध वन कटाई को लेकर दो गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फोर्स और वन अमले को मोर्चा संभालना पड़ा.

कटाई को लेकर ग्राम पंचायत समलूर और बुधपदर के बीच वीवाद हो गया

इस जंगल को काटकर अवैध अतिक्रमण का कार्य कई साल से चल रहा है और इस मामले को लेकर दोनों ग्राम पंचायतों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है.

पहले से दोनों गांवों के बीच विवाद
समलूर पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी देव सीमा है. इस सीमा पर पेड़ कटाई और अतिक्रमण नहीं होने देंगे. अतिक्रमण की शिकायत समलूर ग्राम पंचायत के निवासियों ने कलेक्टर से की थी फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी मामले को लेकर कासोली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बुधपदर और समसूर के लोगों के मध्य विवाद हो गया.

पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस: याद किए गए देश के वीर सपूत, प्रदेशभर में हुए कई कार्यक्रम

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही तरफ के लोग अपने-अपने औजारों के साथ विवादास्पद जगह पर पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में चक्काजाम करके बंद कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही गीदम वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी गीदम अजय सिन्हा भी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया.

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details