दंतेवाड़ा:जिले में चिटफंड कंपनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जिला दंतेवाड़ा पुलिस ने चिटफण्ड कंपनियों के खिलाफ दर्ज 3 अलग-अलग मामलों में कंपनियों के 5 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा में दर्ज मामला क्रमांक-94 / 2019 सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि बी.एन.पी.इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी चिटफंड कंपनी के आरोपी डायरेक्टर दयानंद पिता करण सिंह को भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया है. निर्मल इन्फाहोम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के 3 डायरेक्टर हरीश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों ने निवेशकों से रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी की थी.
यह भी पढ़ें:आदिवासी युवक के मौत की सुलझेगी गुत्थी, ST-SC कमीशन करेगा जांच
इन कंपनियों पर है आरोप
- सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी में कुल 212 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 91,07,112 रूपये निवेश किया गया था.
- 'बी.एन.पी. इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी में कुल 21 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 79,07,430 रूपये निवेश किया गया था.
- निर्मल इन्फाहोम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में कुल 1899 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 2,67,09,612 रूपये निवेश किया गया था.