जगदलपुर : बस्तर प्रवास के पहले दिन डीजीपी अशोक जुनेजा नारायणपुर जिले में पहुंचे. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली. इसके बाद डीजीपी सुकमा जिले में गए, जहां पुलिस अफसरों के साथ ही सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की है. सुकमा में रात्रि विश्राम करने के बाद डीजीपी गुरुवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले पहुंचे. दोनों जिलों में चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन की भी जानकारी ली. साथ ही आने वाले दिनों में नक्सलियों से निपटने के लिए नई रणनीति भी बनाई है.
7 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक: डीजीपी अशोक जुनेजा ने 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर संभाग के 7 जिलों कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. DGP अशोक जुनेजा के साथ ADG सीआरपीएफ वितुल कुमार, ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, IG CRPF साकेत कुमार सिंह, आईजी ITBP संजीव रैना, DIG कांकेर बालाजी राव, DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, जिला पुलिस और CRPF के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में दिए जरूरी निर्देश: इस बैठक में स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किए जा रहे नए कैंपों की स्थापना पर चर्चा हुई. वहीं सड़क सुरक्षा, निर्माणाधीन पुल पुलिया, सामुदायिक पुलिसिंग और दूसरे विकास कार्यों पर मंथन हुआ. वर्तमान परिस्थितियों और नक्सलियों द्वारा चलाए जा रहे टीसीओसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए नक्सल अभियान में तेजी लाने पर भी बात हुई. विकास कार्यों की सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा के संबंध में पुलिस के अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.