रायपुर : साल 2018 के विधानसभा में हार के बावजूद कांग्रेस ने एक बार फिर दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा पर विश्वास जताया और उन्हें दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बना कर चुनावी मैदान में उतारा. पार्टी के इस भरोसे पर खरा उतरते हुए देवती ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सभी 12 विधानसभा सीट कांग्रेस के पाले में आ गई हैं. देवती को ये जीत संघर्ष के बल पर मिली है. हालांकि कांग्रेस इसकी वजह सरकार के विकास कार्यों को बता रही है.
संघर्षों से जूझते हुए देवती ने जीता दंतेवाड़ा का दंगल
पति को खोने के बाद देवती कर्मा ने पूरे जोश के साथ 2013 के चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरी ताकत के साथ उपचुनाव लड़ा और पार्टी के भरोसे को कायम रखा.
devti karma biography
जानिए कौन हैं देवती कर्मा
- देवती कर्मा, महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं, जिन्हें 25 मई, 2013 में नक्सलियों ने झीरम घाटी में अपना निशाना बनाया था.
- महेंद्र कर्मा के शहीद होने के बाद कांग्रेस की टिकट पर देवती कर्मा ने 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्याशी भीमा मंडावी को करारी शिकस्त दी.
- इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा देवती को टिकट दिया. वहीं बीजेपी ने भी भीमा मंडावी पर दांव खेला, जो सफल भी रहा और भीमा मंडावी ने देवती को हरा दिया.
- लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार पर निकले विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने ब्लास्ट कर हत्या कर दी, जिसके बाद सीट खाली हुई और उपचुनाव में देवती कर्मा ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को 11 हजार 331 वोटों से करारी शिकस्त देकर एक बार फिर दंतेवाड़ा सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी.
Last Updated : Sep 27, 2019, 11:06 PM IST