दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2021-22 वित्तीय वर्ष का बजट पेश हुआ. पीसीसी महासचिव दीपक कर्मा ने बजट के लिए सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. कर्मा ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ की प्रदेश की जनता और बस्तरवासियों के विकास के अनुरूप है. आम जनता को खास ध्यान में रखकर बनाए गए इस बजट से जमीनी स्तर पर लोगों को फायदा मिलेगा. दीपक कर्मा ने आगे कहा कि महंगाई के इस दौर में छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी उम्मीदें थी और बजट पूरी तरह से जनता की सोच के अनुरूप रहा.
जनता की सोच और वास्तविक विकास के अनुरूप है बजट: दीपक कर्मा
पीसीसी महासचिव दीपक कर्मा ने छत्तीसगढ़ के बजट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है. दीपक कर्मा ने बजट को वास्तविक विकास के अनुरूप बताया है.
दीपक कर्मा ने कहा कि बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र के नाम से 'शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना' के लिए सरकार को धन्यवाद. 'बस्तर टाइगर्स' के नाम से विशेष पुलिस बल के गठन के लिए भी दीपक कर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. दीपक कर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार ने बस्तर टाइगर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. बस्तर टाइगर्स पुलिस बल के गठन से स्थानीय बेरोजगारों को भी फायदा मिलेगा. दीपक कर्मा ने पत्रकारों के हित में लिए गए फैसले का भी सम्मान किया है.
सभी वर्गों का रखा गया ख्याल
कर्मा ने आगे कहा कि इस बजट में सभी वर्ग विशेष के लोगों का खास ख्याल रखा गया है. किसानों के लिए 'मुख्यमंत्री धारसा योजना' काफी कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने बजट में निम्न वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा है. विद्यार्थियों के लिए नए स्कूल भवन और कॉलेज निर्माण की भी कर्मा ने प्रशंसा की. दीपक कर्मा ने बजट को पूरी तरह से जनहित और लोककल्याणकारी बताया.