छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Phulpad Falls: पिकनिक मनाने गए युवक की पैर फिसलने से मौत - Death of a young man who went for a picnic due to slipping

दंतेवाड़ा में फुलपाड़ जलप्रपात पिकनिक मनाने गए युवक का पैर फिसल गया, जिससे उसकी नीचे गिरने मौत मौत हो गई.

Phulpad Falls
फुलपाड़ जलप्रपात

By

Published : Oct 23, 2021, 4:34 PM IST

दंतेवाड़ा: फुलपाड़ जलप्रपात पिकनिक मनाने गए एक युवक की गिरने से मौत हो गई. हादसा नहाने के दौरान हुआ. घटना कुआकोण्डा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक युवक जगरगुंडा क्षेत्र के कामाराम गांव का रहने वाला है. अपने दोस्त के साथ जल प्रपात पिकनिक मनाने आया था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह झरने से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान फुलपाड़ के ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को झरने से बाहर निकाला गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details