दंतेवाड़ा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने शनिवार को दंतेवाड़ा में विशाल जनआक्रोश रैली निकाली. यह रैली दंतेवाड़ा जिला परिषद के तत्वावधान में निकाली गई. दंतेवाड़ा के एसबीआई चौक से दुर्गापूजा मंडप तक जनआक्रोश रैली में जिले के कई आदिवासी लोग शामिल हुए. जिसके बाद दुर्गापूजा मंडप में आमसभा आयोजित किया गया.
तालमेटल मुठभेड़ के न्यायिक जांच की मांग: आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित नेताओं ने तालमेटल मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने पिछले चुनावी घोषणा अनुसार फर्जी नक्सली मामले में जेल में बंद आदिवासियों को तत्काल रिहा करने की मांग भी की. साथ ही जिला प्रशासन पर भी एनएमडीसी के डीएमएफ फण्ड का दुरुपयोग करने और भष्ट्राचार का आरोप लगाया.
"चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने बड़े बडे़ वादे किये. दोनों पार्टियों ने बहुत से प्रलोभन देकर के सत्ता में बैठे हैं. दोनों ने इतने सारे वादों में से एक भी वादे पूरे नहीं किये. नौकरी देंगें बोले, नौकरी नहीं दी. भत्ता देंगे बोले, भत्ता नहीं दिया. किसानों को उचित मुल्य देने का वादा भी पूरा नहीं किया. दोनों सरकारें मिलकर आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं." - सुदरू कुंजम, सदस्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी