दंतेवाड़ा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दंतेश्वरी मंदिर में इस नवरात्र भक्त माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है. अब भक्त घर बैठे ही ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे.
घर बैठे ऑनलाइन होंगे माई दंतेश्वरी के दर्शन अनुष्ठान में शामिल नहीं होंगे श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र के संबंध में दंतेवाड़ा मंदिर समिति ने बैठक में ये फैसला लिया है कि मंदिर में सभी अनुष्ठान विधिवत पूरे होंगे. लेकिन आम भक्तों-श्रृद्धालुओं को इसमें शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. इसके साथ ही ये लगातार तीसरी नवरात्र होगी जिसमें इस तरह की पाबंदी लगाई गई है. ये फैसला शनिवार को हुई बैठक में लिया गया है.
कोरोना: इस नवरात्र ऑनलाइन होंगे मां दंतेश्वरी के दर्शन, यहां कर सकते हैं दान
ऑनलाइन कर सकेंगे दान
इस बार भी चैत्र नवरात्र पर दंतेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. शासन ने नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्तमान में मेला, समारोह और सांस्कृतिक आयोजन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों और मंदिर परिसरों में लगने वाला चैत्र नवरात्र मेला भी स्थगित रहेगा. इस दौरान भक्त ऑनलाइन दान कर सकेंगे. जिसके लिए टेंपल एस्टेट दंतेवाड़ा के नाम से SBI खाता क्रमांक 37596357458, IFSC कोड नंबर SBIN0000545 में दान किया जा सकता है.
इन जगहों पर होगा लाइव प्रसारण
यदि कोई व्यक्ति मंदिर के अंदर मोबाइल या कैमरा के जरिए फोटो लेते हुए पाया जाता है, तो उस पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. माता की आरती और ज्योत का सीधा प्रसारण श्रद्धालु अपने घर बैठ देख पाएंगे. इसका सीधा प्रसारण स्थानीय चैनल, एलईडी स्क्रीन, और जिले के अधिकृत वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर पेज के साथ अन्य माध्यमों से किया जाएगा.