दंतेवाड़ा: 9 अप्रैल को हुए दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी पर हुए नक्सली हमले की दंडकारण्य स्पेशल जोन और दरभा डिवीजन कमेटी ने जिम्मेदारी ली है. दरभा डिवीजन कमेटी ने पर्चा फेंक हमले की जिम्मेदारी ली है.
दरभा डिवीजन कमेटी ने ली भीमा मंडावी पर हमले की जिम्मेदारी - नक्सली हमला
नक्सलियों ने विधायक की हमले के साथ तीन पीएसओ और वाहन चालक की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए मौके से 4 हथियार लूटने की बात कही है. नक्सलियों के फेंके गए पर्चे में नक्सली कमांडर पाली, बिज्जे, सुक्खे का पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने का विरोध किया है.
नक्सलियों ने विधायक की हमले के साथ तीन पीएसओ और वाहन चालक की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए मौके से 4 हथियार लूटने की बात कही है. नक्सलियों के फेंके गए पर्चे में नक्सली कमांडर पाली, बिज्जे, सुक्खे का पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने का विरोध किया है. नक्सलियों ने पर्चे में कहा है कि, श्यामगिरी में हमला पाली, बिज्जे, सुक्खे का पुलिस एनकाउंटर के विरोध में किया गया है.
इसके अलावा नक्सलियों ने बैलाडीला में अडानी को कोल ब्लॉक आवंटन का भी विरोध जताया है. 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी में नक्सलियों ने एक बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला किया था. जिसमें दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के साथ 3 पीएसओ और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी.