Dantewada Villagers Protest against NMDC: एनएमडीसी के जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बचेली चेक पोस्ट में किया चक्काजाम - एनएमडीसी द्वारा भांसी में खदानों
Dantewada Villagers Protest against NMDC दंतेवाड़ा में एनएमडीसी द्वारा बुलाए गए जनसुनवाई का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने एनएमडीसी के बचेली चेक पोस्ट में धरना प्रदर्शन किया है. चेकपोस्ट पर जाम लगने से एनएमडीसी के कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं. इससे एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है.
दंतेवाड़ा: जिले में भांसी खदान की लीज लेने को लेकर होने वाले जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने एनएमडीसी बचेली चेक पोस्ट पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया है. जिसके चलते भांसी नेशनल हाइवे में जाम लग गया है. एनएमडीसी द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान और सीआईएसएफ जवान भी मौजूद हैं.
क्या है पूरा मामला? :दरअसल, दंतेवाड़ा में अपने प्लांट के लिए एनएमडीसी द्वारा भांसी में खदानों को लीज पर लिया जाना है. लेकिन भांसी के ग्रामीणों की जमीन खदान के अंतर्गत आती है. जिसके चलते अब खदानों को लीज में लेने से पहले जनसुनवाई बुलाकर आम सहमति बनानी होगी. जिसके लिए एनएमडीसी ने जनसुनवाई बुलाई है, लेकिन ग्रामीण अपनी जमीनों को लीज पर नहीं देना चाहते. इसलिए ग्रामीण जनसुनवाई का विरोध कर रहे हैं.
ग्रामीणों को मिला सामाजिक संगठनों का साथ: इसके पहले भी ग्रामीणों में भांसी में जनसुनवाई का विरोध करते हुए 20 घंटे का चक्का जाम किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने दो दिनों का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन अब तक सहमति नहीं बन सकी है और ना ही भांसी खदान की लीज निरस्त की गई. जिससे ग्राम पंचायत भांसी, गमावाड़ा, धुरली, नेरली, कमेली सहित आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सर्व समाज, जेल बंदी रिहा मंच जैसे सामाजिक संगठन भी कूद पड़े हैं. जिससे मामला और उलझते जा रहा है.
एनएमडीसी प्लांट का काम प्रभावित: जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीण सुबह 4:00 बजे से एनएमडीसी के बचेली चेक पोस्ट पर धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों के प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाइवे में चक्काजाम हो गया है. जिससे एनमडीसी के प्रथम पाली के कर्मचारी माइंस क्षेत्र में डियूटी पर नही पहुंच पाए. इस वजह से वजह से एनमडीसी का उत्पादन ठप्प पड़ गया है. एनएमडीसी वर्कर ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं. तीनो पाली के कर्मचारी डियूटी पर नही पहुंचे, तो एनमडीसी को एक दिन में ही करोड़ों का नुकसान होगा.