छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada Villagers Pickup Overturned: दंतेवाड़ा में अमित शाह की सभा से पहले बड़ा हादसा, भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों की पलटी गाड़ी - भाजपा की परिवर्तन यात्रा

Dantewada Villagers Pickup Overturned दंतेवाड़ा में अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे ग्रामीणों की पिकअप पलट गई. जिससे उसमें सवार कई ग्रामीण घायल हो गए.

dantewada villagers Pickup overturned
दंतेवाड़ा में अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 1:31 PM IST

दंतेवाड़ा: भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आ रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए हैं. कटे कल्याण ब्लॉक के लखापाल गांव के ग्रामीण पिकअप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहे थे. इसी दौरान पिकअप पलट गई. इस हादसे में 8 ग्रामीण घायल हो गए हैं. 108 एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है.

दंतेवाड़ा में अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान हादसा: दंतेवाड़ा में अमित शाह भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान वे बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. सभा में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा भाजपा ने किया है. जिसे देखते हुए भाजपा दूसरे जिलों और अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों को गाड़ी में भरकर सभा स्थल तक पहुंचा रही है. इसी सभा में शामिल होने कटे कल्याण ब्लॉक के लखापाल गांव के ग्रामीण भी पिकअप में सवार होकर पहुंच रहे थे. लेकिन रास्ते में वह अनियंत्रित हो गया और पलट गया. हादसे में 8 ग्रामीण घायल हो गए.

Amit Shah In BJP Parivartan Yatra: दंतेवाड़ा में अमित शाह, मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर भाजपा की परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
Rail Roko Andolan Of Chhattisgarh Congress: 13 सितंबर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, आरपीएफ ने किए सुरक्षा के इंतजाम
Baghel Slams Ladakh LG: लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, जानिए क्यों

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज:सड़क हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा:भाजपा के परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने अमित शाह दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर आ रहे हैं. शाह पहले यहां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद जनसभा कर परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. 15 सितंबर को जशपुर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. दंतेवाड़ा से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा 16 दिन का सफर तय कर बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग की 1728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 15 सितंबर को जशपुर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 13 दिन में 1261 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी. उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भाजपा परिवर्तन यात्रा के जरिए 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो होंगे. परिवर्तन यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा.

Last Updated : Sep 12, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details