दंतेवाड़ा: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए यातायात पुलिस आगे आई है. जरूरतमंद लोगों के घर तक सूखे राशन का पैकेट पहुंचा रहे हैं. हर रोज 25 से 30 सूखा राशन का पैकेट तैयार कर वितरित किया जा रहा है. ताकि इस गंभीर आपदा काल में कोई भूखा न रह जाए.
सरपंच के माध्यम से गरीब परिवारों की मिली जानकारी
जिला मुख्यालय से 10 किमी. दूर ग्राम-पंचायत चितालूर के सरपंच ने यातायात प्रभारी सलीम खाखा को फोन के जरिए गांव के 15-16 परिवारों के पास राशन नहीं होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद तत्काल यातायात प्रभारी अपनी टीम लेकर गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को राशन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को समझाइश भी दी.