दंतेवाड़ा: नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्याओं में से एक है. शासन-प्रशासन समय-समय पर इसे खत्म करने के लिए प्रयास करते हैं. नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं. उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति की जानकारी भी दी जाती है. सरकार प्रयास करती है कि नक्सलियों को नीतियों के जरिए मुख्यधारा से जोड़कर नक्सलवाद को खत्म किया जाए.
नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील पढें: कांकेर: 50 लाख का इनामी नक्सली यशवंत बोगा और उसकी पत्नी गिरफ्तार, कई वारदातों में थे शामिल
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा के SP अभिषेक पल्लव ने संदेश जारी कर स्थानीय नक्सलियों को संगठन छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है. इस स्वतंत्राता दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा एसपी ने स्थानीय नक्सलियों से अपील की है कि बाहर के नक्सलियों के चंगुल से आजाद होकर बस्तर के भोले-भाले ग्रामीण सरकार की नीतियों के साथ मुख्यधारा से जुड़े. आतंक का साथ छोड़कर अपनी आगे की जिंदगी हंसी-खुशी बिताएं.
पढ़ें:नक्सलियों के बढ़ते मूवमेंट पर DGP ने जताई चिंता, कवर्धा को नक्सल मुक्त करने की कही बात
एसपी ने कहा है कि दंतेवाड़ा पुलिस लोन वर्राटू अभियान चलाकर नक्सलियों के दल में शामिल हुए लोगों को वापस लौटने की अपील कर रही है. एसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 80 से अधिक स्थानीय नक्सली संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौट चुके हैं. बता दें यही वजह है कि इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा SP ने स्थानीय नक्सलियों से एक बार फिर अपील की है.