छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हथियार खरीदने छत्तीसगढ़ के बाहर जाने की फिराक में थे नक्सली, सरेंडर नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने पकड़ा - हथियार खरीदने जा रहे नक्सली

आत्मसमर्पित नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कई नक्सली सामान बरामद किए हैं.

Naxalites going to buy arms outside Chhattisgarh
Dantewada police recovered goods of Naxalites

By

Published : Nov 24, 2020, 10:46 PM IST

दंतेवाड़ा:आत्मसमर्पित नक्सली सोमडू वेट्टी उर्फ नवीन की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ नक्सल सामाग्री बरामद किया है. पुलिस ने नक्सल सप्लाई नेटवर्क का 2 लाख रुपये नकद और नक्सल वर्दी समेत अन्य सामग्री बरामद किया है. सोमडू के मुताबिक नक्सली हथियार खरीदने के लिए छत्तीसगढ़ से बाहर जाने की फिराक में थे. जिसे पुलिस ने विफल कर दिया.

सोमडू ने दी जानकारी

कुछ दिनों पहले दंतेवाड़ा पुलिस के सामने 1 इनामी सहित कुल 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. जिसमें दरभा डिवीजन का प्लाटून सेक्शन डिप्टी कमांडर सोमडू वेट्टी उर्फ नवीन से पूछताछ पर, नक्सली सप्लाई नेटवर्क के कमलेश (एलओएस कमांडर), मंगतू (कटेकल्याण एरिया कमेटी सचिव), संजू (कांगेरवेली एरिया कमेटी डीवीसीएम), उमेश उर्फ सुरेश के बारे में जानकारी मिली.

पढ़ें:कांकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली बदरू और गुड्डू का शव लेने पहुंचे परिजन

ठिकानों की तलाश में निकली पुलिस

आगे पूछताछ पर सोमडू ने नक्सलियों की सप्लाई टीम के पास बड़ेगुडरा, छोटे गुडरा और एटेपाल के ठिकाने में नक्सलियों की वर्दी, वर्दी के कपड़े, हथियार खरीदने के लिए नकद राशि, नक्सली साहित्य और बिजली का तार छिपाकर रखने की की बात कही थी. सूचना पर पुलिस टीम सोमडू को साथ लेकर इन ठीकानों की तलाशी के लिए रवाना हुई.

मिल सकती है और जनकारी

सोमडू के बताए ठिकाने से 1 बैग मिला जिसमें 2 लाख रुपये, नक्सलियों की वर्दी, समेत की सामग्री बरामद की गई. सोमडू के मुताबिक प्रदीप और कमलेश हथियार खरीदने के लिए छत्तीसगढ़ से बाहर जाने की फिराक में थे. फिलहाल सोमडू से पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है. साथ ही नक्सलियों के सप्लाई लाइन के बारे में और जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details