दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा के नहाड़ी क्षेत्र में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली की मौत हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी घायल हो गई थीं, जिसकी मौत की खबर सामने आ रही है. रविवार को दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घायल महिला नक्सली के मौत की पुष्टि की है.
Woman Naxalite Dies in Nahari Encounter: नहाड़ी मुठभेड़ में घायल इनामी महिला नक्सली की मौत, दंतेवाड़ा एसपी ने की पुष्टि - इनामी महिला नक्सली
Woman Naxalite Dies in Nahari Encounter दंतेवाड़ा के नहाड़ी में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली की मौत की खबर है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में यह इनामी महिला नक्सली घायल हो गई थी. 20 सितंबर को मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया था. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 24, 2023, 1:55 PM IST
|Updated : Sep 24, 2023, 2:09 PM IST
नहाड़ी मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली की मौत: पुलिस के अनुसार, बीते दिनों दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित नहाड़ी के जंगलों में मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. पुलिस और नक्सलियों के बाच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ के बाद मिले थे. जिसमें पांच लाख की इनामी लखमे और दो लाख की इनामी मंगली का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. नहाड़ी मुठभेड़ में यह महिला नक्सली घायल हो गई थी.
महिला नक्सली पर था पांच लाख का इनाम: बता दें, पुलिस के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली हिर्रे सपना घायल हो गई थी. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. महिला नक्सली हिर्रे सपना पर पांच लाख का इनाम घोषित है. पुलिस के जवानों ने मुठभेड़ वाले जगह से एक इंसास रायफल सहित भारी मात्रा में समान बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है.