दंतेवाड़ा :छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारों को भत्ता देने की योजना से कई शिक्षित बेरोजगारों का भला हो रहा है. शहर से लेकर गांव तक आज अच्छी शिक्षा के साथ नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को इस योजना से बड़ा सहारा मिल रहा है. सीएम भूपेश ने पिछले दिनों बेरोजगारी भत्ता की चौथी किस्त जारी की. जिसमें 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि सीधे उनके खातों में दी गई.बात यदि बेरोजगारी भत्ते की करें तो योजना की शुरुआत से अब तक यानी चार महीनों में हितग्राहियों को सरकार ने 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया है.
बेरोजगारी भत्ते के साथ हितग्राहियों को मिला ऑफर लेटर :दंतेवाड़ा जिले की बात करें तो बेरोजगारी भत्ता के लिए दी गई राशि में अप्रैल माह के शेष 147 लाभार्थियों को चार माह और मई माह के शेष 373 लाभार्थियों को तीन माह का और जून माह के बचे 3028 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान प्रतीक स्वरूप बेरोजगारी भत्ता के प्रशिक्षित हितग्राहियों को नौकरी का ऑफर लेटर भी दिया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश ने युवाओं से सीधा संवाद करने की बात को महत्वपूर्ण माना.सीएम की माने तो युवा प्रदेश को आगे ले जाने के लिए क्या कुछ सोच रहे हैं.ये जानने का अवसर संवाद के जरिए मिलता है.