छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tribal Woman Champa Gave Triple Birth: आदिवासी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, 20 करोड़ मामलों में एक में होती है ऐसी संभावना - गीदम के बड़े सुरुखी गांव

Tribal Woman Gave Triple Birth सरकारी अस्पताल में आदिवासी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. इस घटना में खास बात ये रही कि मेडिकल टीम ने डिलीवरी नाॅर्मल तरीके से कराई है. तीनों बच्चे और महिला बिल्कुल स्वस्थ्य हैं.

Tribal woman gave triple birth
आदिवासी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

By

Published : Aug 12, 2023, 7:48 PM IST

आदिवासी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

दंतेवाड़ा :आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी कोई नई बात नहीं है. रिमोट एरिया में डिलीवरी भी महिलाओं के लिए जोखिम भरा रहता है. सरकार सुविधाएं बढ़ाने के तमाम जतन भी कर रही है, जिनका असर भी दिखने लगा है. आदिवासी इलाकों के अस्पतालों में सीमित संसाधनों के साथ डॉक्टर्स उपलब्धता हैं, जिनके भरोसे प्रसूताओं की डिलीवरी कराई जाती है. ऐसा ही एक वाक्या दंतेवाड़ा जिला अस्पताल का भी है. सुरुखी गांव की महिला ने शुक्रवार की शाम एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर नया कीर्तिमान बनाया है. बिना किसी ऑपरेशन के तीनों बच्चों की डिलीवरी नॉर्मल हुई है, जो जिला अस्पताल में अपनी तरह का पहला मामला है.

जिला अस्पताल का पहला मामला : जिला अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का जन्म होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. इन बच्चों को जन्म देने वाली मां और तीनों ही बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य है. डॉक्टरों की माने तो तीन बच्चों का नॉर्मल तरीके से जन्म होना दंतेवाड़ा जिला अस्पताल का पहला मामला है.

आदिवासी महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. इस केस में सभी बच्चे नॉर्मल तरीके से हुए हैं. तीनों बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है.लेकिन वजन ढाई किलो से कम है.बावजूद इसके बच्चे अपनी मां का दूध ले रहे हैं.अभी ऑब्जर्वेशन में हैं. -डॉ राजेश ध्रुव, शिशु रोग विशेषज्ञ

तीन बच्चों की नाॅर्मल डिलीवरी असामान्य घटना:जुड़वा बच्चों का जन्म होना एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन एक साथ नॉर्मल डिलिवरी से तीन बच्चों का जन्म होना असामान्य घटना है. स्त्री रोग विशेषज्ञ ने भी माना कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा केस नहीं देखा है.

अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों की नॉर्मल डिलिवरी कराई गई है. मेरे करियर में ये पहला मामला है. जिला अस्पताल का भी पहला मामला है. तीनों ही बच्चे स्वस्थय हैं. मां के शरीर में खून की कमी है, जिसे ब्लड चढ़ाने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी. -निधि मेश्राम, स्त्री रोग विशेषज्ञ

Students Cleaning Toilets: गणित विज्ञान की पढ़ाई बाद में, पहले करनी पड़ती है टाॅयलेट की सफाई, जानिए कहां का है मामला
Rain Water Filled In Surajpur School: एक ऐसा स्कूल जो बारिश में बन जाता है तालाब, जानिए कैसे पढ़ाई करते हैं बच्चे
Female Teacher Crosses River: सिर्फ 10 बच्चों के लिए हर रोज नदी पार कर स्कूल पहुंचती है महिला टीचर कर्मिला टोप्पो

कौन है तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां :नक्सल प्रभावित क्षेत्र गीदम के बड़े सुरुखी गांव में सुदरु और चंपा रहते हैं. चंपा की इन बच्चों से पहले चार संताने हैं, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं. पांचवीं संतान की आस में उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चंपा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. तीन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के हैं. डॉक्टरों की मानें तो 250 मामलों में से एक में जुड़वा बच्चा पैदा होने की संभावना होती है. लेकिन ट्रिपलेट्स यानी एक साथ तीन बच्चे की संभावना 20 करोड़ केस में से एक में होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details