Molestation With Minor In Dantewada: दंतेवाड़ा में नाबालिग से छेड़खानी कर रहे मनचले को लोगों ने जमकर पीटा - dantewada news
Molestation With Minor In Dantewada दंतेवाड़ा में नाबालिग से छेड़खानी कर रहे मनचले की लोगों ने जमकर पीटाई कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र
By
Published : Jul 29, 2023, 10:40 PM IST
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में नाबालिग से छेड़खानी करना युवक को भारी पड़ गया. युवक की लोगों ने सरेराह पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दंतेवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियारास का है. आरोपी ने शुक्रवार को एक छात्रा का स्कूल जाते समय हाथ पकड़ लिया. हाथ पकड़ने के बाद उसने कहा कि "बताओ कि तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं." छात्रा किसी तरह हाथ छुड़वाकर वहां से भागी. घर आकर उसने अपनी दादी को सारी बातें बताई.
कल शाम को आवेदन आया था, जिसमें एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना संज्ञान में आई. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. -राहुल उईके, एसडीओपी
गुस्साए लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा:उसी दिन देर शाम आरोपी एक बार फिर वहां पहुंचा. पीड़िता के घर के सामने शराब के नशे में गाली-गालौज करने लगा. शोर-शराबा और गाली-गालौज सुन मोहल्ले के लोग जमा हो गए. लोगों को जब यह पता चला कि उसने छेड़खानी की है, तो गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ा और बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं उसके कपड़े तक फाड़ दिए.
पुलिस ने किया गिरफ्तार:मोहल्ले वाले युवक को पीटते हुए थाने ले जाने लगे. मोहल्ले में हो रही मारपीट की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पीड़िता की दादी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.