दंतेवाड़ा में पीएलजीए सप्ताह से पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पात, मोबाइल टावर में की आगजनी - बस्तर डिवीजन कमेटी
Naxalites are spreading terror नक्सली 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए वर्षगांठ मनाएंगे. इससे पहले नक्सली लगातार दहशत फैला रहे हैं. बस्तर में नक्सलियों ने जियो टॉवर में आग लगाई है. Dantewada News
दंतेवाड़ा: बस्तर में नक्सली लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए उत्पात मचा रहे हैं. नक्सलियों ने नारायणपुर और बारसुर के बीच हर्राकोडर गांव में लगे जियो टॉवर को आग के हवाले कर दिया है. इसी जगह पर नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पोस्टर भी फेंके हैं.
टॉवर में लगाई आग, फेंके पोस्टर: नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने टॉवर में आग लगाई है और पोस्टर फेंके हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गौरव राय ने पुलिस टीम को रवाना किया. पुलिस ने नक्सिलयों के फेंके बैनर पोस्टर उठा लिए हैं. इस घटना की जांच की जा रही है.
जियो टावर में आगजनी के बाद नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी फेंके हैं. जिसमें नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने का जिक्र किया है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है और जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी गई है." - गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा
कवर्धा में भी पीएलजीए सप्ताह मनाने पर्चे फेंके: नक्सलियों ने न सिर्फ बस्तर बल्कि कबीरधाम में भी पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पर्चे फेंके हैं. दरअसल नक्सली हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं. पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की इस बार 23वीं वर्षगांठ है. नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध के लिए साल 2000 में पीएलजीए की स्थापना की थी.