दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. कोरोना से बचने के लिए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. मोहल्ले और वार्डों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की जा रही है कि लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकलें. निकलना पड़े तो मास्क का उपयोग जरूर करें.
कोरबा में सरकारी राशन मिलने से लोगों को मिली राहत
लॉकडाउन के कारण निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने अध्यक्ष निधि से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री का वितरण किया है. नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने बताया कि सभी 15 वार्डों में पार्षद खाद्य सामाग्री का वितरण कर रहे हैं. ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. कोई परिवार भुखा न रहे.