दंतेवाड़ा:गीदम के जावंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर रोशन मिश्रा के खिलाफ फर्जीवाड़े का केस दर्ज कर लिया गया है. रोशन मिश्रा पर फर्जी डिग्री के आधार पर 9 महीने तक डॉक्टर बनकर नौकरी करने का आरोप है. इस दौरान आरोपी डॉक्टर हर महीने 95 हजार रुपये वेतन ले रहा था.
दंतेवाड़ा: फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज, स्वास्थ्य विभाग ने दिए रिकवरी के आदेश
गीदम के जावंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ फर्जी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी डॉक्टर से नौकरी के दौरान लिए वेतन की रिकवरी के लिए भी आदेश दिए गए हैं. फिलहाल आरोपी डॉक्टर अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है.
9 महीने तक बना रहा डॉक्टर
बताते हैं आरोपी रोशन मिश्रा डॉक्टर बनकर जावंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 महीने काम करते रहा. इसी बीच किसी ने उसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से कर दी. जिसके बाद वो करीब 6 महीने से फरार है. मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज से कराई गई है. उन्होंने कहा कि जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. सीएमओ ने कहा कि आरोपी को काम के दौरान दी गई वेतन की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया, आरोपी से 12 से 15 लाख रुपये तक वसूले जाएंगे. हालांकि आरोपी रोशन मिश्रा अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है.