छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में नर्सों ने ऑक्सीजन थेरेपी से नवजात को दी नई जान

दंतेवाडा़ जिला अस्पताल में मृत बताए नवजात को नया जीवन मिला है. नर्सों की टीम ने प्रसव के बाद बच्चे को (sncus) special newborn care unit में बच्चे को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया. जिसके बाद बच्चे को नई जिंदगी मिली. 11 जून को बच्चे का जन्म हुआ था. एक हफ्ते के स्पेशल केयर के बाद गुरुवार को बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.

dantewada-district-hospital-nurses-gave-new-life-to-a-newborn-with-oxygen-therapy
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल

By

Published : Jun 17, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:38 PM IST

दंतेवाड़ा:नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (dantewada) जिले की पहचान अब बदल रही है. ये जिला अब स्वास्थ्य सुविधाएं में एडवांस टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए पहचाना जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑक्सीजन थेरेपी (Oxygen Therapy) ट्रीटमेंट देकर नवजात की जान बचाई. पेट में ही बच्चे के खत्म हो जाने की खबर मिलने के बाद माता-पिता उम्मीद छोड़ चुके थे. लेकिन बाद में नवजात को नजरों के सामने जिंदा देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने पूरी टीम को नम आंखों से धन्यवाद दिया.

दरअसल केशवपुर गांव की रहने वाली ज्योति आयामी को 11 जून को प्रसव पीड़ा हुई. गांव की मितानिन ने उन्हें बताया कि बच्चा पेट में खत्म हो गया है. जिसके बाद राजू ओयामी अपनी पत्नी ज्योति आयामी को लेकर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचा. जहां महिला का प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद बच्चे में किसी तरह का मूवमेंट नहीं था.

ऑक्सीजन थेरेपी (Oxygen Therapy) देकर नवजात की बचाई जान

स्टाफ नर्स उर्मिला साहू (nurse Urmila Sahu) ने बताया कि बच्चा जब डिलीवर हुआ तो बच्चे की धड़कन हल्की-हल्की चल रही थी. कोई मूवमेंट नहीं था. जिसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश ध्रुव के निर्देशानुसार नर्स उर्मिला साहू (nurse Urmila Sahu) और उनकी टीम ने बच्चे को तत्काल icu में लाकर ऑक्सीजन थेरेपी (Oxygen Therapy) ट्रीटमेंट दिया. जिसके बाद बच्चे की पल्स नॉर्मल चलने लगी. नर्स ने बताया कि पूरी टीम ने बच्चे को बचाने में काफी कोशिश की जिसके बाद जन्म के आधे घंटे बाद बच्चे ने मूवमेंट करना शुरू किया. बच्चे के जन्म 11 जून से ही बच्चे का ख्याल रखा गया. लगभग 1 हफ्ते के ऑब्जर्वेश के बाद गुरुवार को स्वस्थ बच्चे को माता-पिता को सौंप दिया गया.

भूपेश सरकार के ढाई साल: दंतेवाड़ा में BJYM ने विधायक देवती कर्मा से मांगा हिसाब

special newborn care units में बच्चे को मिला ट्रीटमेंट

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश ध्रुव (Pediatrician Dr Rajesh Dhruv) ने बताया कि क्रिटिकल हालत में केशवपुर का मामला आया था. जिसमें बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया था. लेबर रूम में डिलीवरी (delivery) के बाद बच्चे की सांसे नहीं चल रही थी. स्टाफ नर्स उर्मिला साहू (nurse Urmila Sahu) और सुनीता कश्यप की टीम ने नवजात को वैगन मास्क का वैंटीलेशन दिया. लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. इसके बाद नवजात को (sncus) special newborn care units लाया गया. जहां बच्चे को प्रॉपर ट्रीटमेंट देने के बाद बच्चे को बचाया जा सका. उन्होंने बताया कि बच्चा अब काफी ठीक है. उसकी धड़कन भी चल रही है. स्तनपान भी कर रहा है.

कोरोना काल में गोदग्राम को भूलीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, 'माननीय' को झांकने तक की नहीं मिली फुर्सत

जिला अस्पताल की बदल रही तस्वीर

दंतेवाड़ा जिला गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विकास कर रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा का स्तर सुधरा है. जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में गांव-गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं. जिला अस्पताल की तस्वीर भी बदल रही है. हाल ही में जिला अस्पताल में 16 बेड के ICU, 2 ओपीडी तैयार किए गए हैं. जिससे ऑपरेशन के लिए अब ग्रामीणों को दूसरे जिलों और राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details