छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: घर का सामान बेच राशन लाने को मजबूर गृहिणी, DIG ने की मदद - DIG helped a family

दंतेवाड़ा के गीदम नगर में लॉकडाउन के बीच एक महिला अपने घर का सामना बेचकर राशन लाकर घर चला रही थी. दंतेवाड़ा डीआईजी को जब इस बात की जानकारी मिली तो, उन्होंने परिवार की मदद करते हुए राशन मुहैया कराया.

dantewada-dig-helped-a-family-who-brought-ration-by-selling-household-items
DIG ने गरीब परिवार की मदद की

By

Published : Apr 25, 2020, 4:35 PM IST

दंतेवाड़ा: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी जरूरतमंदों और गरीब परिवारों को झेलनी पड़ रही है. परिवार का भरण-पोषण करना एक चुनौती बन गई है. दंतेवाड़ा के गीदम नगर में एक परिवार को मजबूरन अपनी गृहस्थी का सामान बेचकर घर चलाना पड़ रहा है.

गीदम नगर में एक गृहणी ने राशन के लिए रुपये नहीं होने के कारण गृहस्थी का सामना बेचना शुरू कर दिया और इसी तरह से वह अपना गुजारा चला रही है. मयूरी शर्मा ने बताया कि उसके पति ड्राइवर का काम करते हैं और 1 महीने से काम बंद होने के कारण घर में पैसा नहीं है. यह पति-पत्नी और 4 बच्चों का परिवार है. पहले तो महिला ने छोट-मोटे घर के सामान बेचकर काम चला लिया ,लेकिन इतने में काम नहीं बनने के कारण उसने अपने घर का फ्रिज तक बेच दिया.

गरीबों की मदद को आगे आए डीआईजी

इधर DIG डी.एन.लाल गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आए और 1 महीने का राशन 4 परिवारों को बांटा. इसके साथ ही कोई भी दिक्कत होने पर तत्काल मदद का भरोसा दिलाया. DIG डी.एन.लाल ने कहा कि 'वे और उनकी बटालियन हमेशा ही गरीब परिवारों की मदद के लिए तत्पर है किसी को भी राशन या स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर तत्काल उन्हें सूचना दें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details