दंतेवाड़ा: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी जरूरतमंदों और गरीब परिवारों को झेलनी पड़ रही है. परिवार का भरण-पोषण करना एक चुनौती बन गई है. दंतेवाड़ा के गीदम नगर में एक परिवार को मजबूरन अपनी गृहस्थी का सामान बेचकर घर चलाना पड़ रहा है.
गीदम नगर में एक गृहणी ने राशन के लिए रुपये नहीं होने के कारण गृहस्थी का सामना बेचना शुरू कर दिया और इसी तरह से वह अपना गुजारा चला रही है. मयूरी शर्मा ने बताया कि उसके पति ड्राइवर का काम करते हैं और 1 महीने से काम बंद होने के कारण घर में पैसा नहीं है. यह पति-पत्नी और 4 बच्चों का परिवार है. पहले तो महिला ने छोट-मोटे घर के सामान बेचकर काम चला लिया ,लेकिन इतने में काम नहीं बनने के कारण उसने अपने घर का फ्रिज तक बेच दिया.