छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर ने आंधी-तूफान से हुए नुकसान का लिया जायजा - दंतेवाड़ा में बारिश से बरबादी

दंतेवाड़ा में आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. जिले में फसलें बर्बाद हो गई हैं. वहीं कई लोगों के सिर से छत छिन गया. आंधी बारिश से हुई क्षति का डिप्टी कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने रविवार को जायजा लिया. आंधी तूफान से मकान क्षति होने पर प्रभावितों को दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ( Dantewada Collector Deepak Soni) ने 1 लाख 95 हजार रुपए मुआवजा दिया.

Deputy Collector see damage due to storm
डिप्टी कलेक्टर ने देखा तूफान से नुकसान

By

Published : May 16, 2021, 11:00 PM IST

दंतेवाड़ा:वैश्विक कोरोना महामारी के बीच बेमौसम आंधी और बारिश से लोगों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ी है. दंतेवाड़ा में आंधी-तूफान सेग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को इससे जबरदस्त क्षति पहुंची है. आंधी-तूफान से कई घरों के छत उड़ गए. आंधी-तूफान के बाद जिले के कई स्थानों पर बारिश हुई तो घर में रखे खाने-पीने के सामान और अनाज भी बर्बाद हो गए. नुकसान का जायजा लेने के लिए डिप्टी कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने प्रभावित क्षेत्र का रविवार को भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ राजस्व अमला तहसीलदार अधिकारी मौजूद थे.

24 घंटे कोरोना जांच का दावा: ईटीवी भारत की पड़ताल में कहीं मरीज मिले, कहीं लटके मिले ताले

इन ग्राम पंचायतों में घरों को हुआ ज्यादा नुकासन

लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को बताया कि तेज आंधी-तूफान के कारण घरों की छतें उड़ गई. बारिश होने की वजह से घरों में पानी घुस गया. कुआकोंडा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत फूलपाड में 30, पालनार में 11, गोंग पाल में 2, बरेम में 1, टीकनपाल में 2, लेंडरा में 5, पेंटा में 1, महराहाउरनार मे 5, निलावाया में 2, जबेली में 1, हल्बारास में 1, सामगिरी में 1, और बड़े बचेली में 174 घर क्षतिग्रस्त होने के मामले आए हैं. कलेक्टर दीपक सोनी ने 1 लाख 95 हजार मुआवजा राशि को मंजूरी दी है. तहसीलदार के मार्गदर्शन में गांव-गांव में जाकर मुआवजा राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details