Chhaviendra Karma Filed Nomination :दंतेवाड़ा प्रत्याशी छविंद्र कर्मा ने दाखिल किया नामांकन, सीएम भूपेश ने जनता से की कांग्रेस सरकार बनाने की अपील
Chhaviendra Karma Filed Nomination दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया.छविंद्र का नामांकन दाखिल कराने के लिए सीएम भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा, पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ स्थानीय विधायक देवती कर्मा मौजूद थी.इस दौरान कांग्रेस के दिग्गजों ने चुनावी सभा को संबोधित किया.Dantewada Congress candidate
दंतेवाड़ा प्रत्याशी छविंद्र कर्मा ने दाखिल किया नामांकन
सीएम भूपेश ने जनता से की कांग्रेस सरकार बनाने की अपील
दंतेवाड़ा:नवरात्रि के पांचवें दिन सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे जहां कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के नामांकन में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी नामांकन के दौरान उनके साथ मौजूद रहें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवती कर्मा ने पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन किया. जहां सीएम भूपेश ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया.
संकल्प सभा को सीएम भूपेश ने किया संबोधित :दंतेश्वरी मां की पूजा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कवासी लखमा, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने संकल्प सभा को संबोधित किया.इस दौरान सीएम भूपेश ने कांग्रेस शासन के दौरान किए गए कामों का बखान किया.साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने की अपील जनता से की.
कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील : आपको बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की पहली बड़ी आमसभा थी. जिसमें प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को वापस जिताने के लिए वोट मांगा.
'धान के मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री जनता से झूठ बोल रहे हैं.अब अमित शाह ने भी धान की खरीदी केंद्र करती है ये कहकर झूठ फैलाने का किया है.मैं आप लोगों से पूछता हूं क्या धान केंद्र खरीद रही है.वो सब झूठ बोल रहे हैं.'- भूपेश बघेल,सीएम छग
दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग पैटर्न :दंतेवाड़ा जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर साल 2008 के विधानसभा चुनाव में 55.60 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां 60.03 फीसदी मतदान हुआ. 2018 के विधानसभा में 60.66 प्रतिशत मतदान हुआ. 2013 की तुलना 2018 में 2 प्रतिशत मतदान कम हुआ था.
पिछले तीन चुनाव में मतदाताओं की संख्या :दंतेवाड़ा जिला के तीनों विधानसभा सीटों पर साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कुल 173951 मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84222 थी. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 89709 थी. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा जिले में कुल 174963 मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाता 85124 थे. जबकि महिला मतदाता 89818 थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा जिले में कुल 187438 मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाता 89348 थे. जबकि महिला मतदाता 98059 थी.साल 2023 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा जिले में कुल 192805 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 90126 है. जबकि महिला मतदाता 102312 है. कुल मतदाताओं की संख्या 192805 है.