छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ढोलकल में पर्यटन सुविधा बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

dantewada collector visits Dholkal दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने ढोलकल में पर्यटक के लिए सुविधाएं बढ़ाने की भी बात कही. जिसमें यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल हैं. पर्वत से मूर्ति तक पहुंचने के लिए बोर्ड लगवाने की चर्चा भी की गई. उन्होंने ढोलकल का दौरा किया.

Dantewada Collector visits Dholkal mountain
दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ढोलकल पर्वत पर

By

Published : Nov 16, 2022, 10:39 PM IST

दंतेवाड़ा: dantewada collector visits Dholkal ढोलकल के बेहतर विकास से बढ़ेंगी रोजगार की अपार संभावनाएं. ढोलकर पर्वत पर धरातल से 3000 फीट ऊंचाई पर विराजमान हैं गणपति. जिनके दर्शन करने कलेक्टर विनीत नंदनवार पहुंचे. ढोलकल पर्वत पर स्थापित प्राचीन गणेश मूर्ति के दर्शन के साथ ही कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने ढोलकल में पर्यटक के लिए सुविधाएं बढ़ाने की भी बात कही. जिसमें यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल हैं. पर्वत से मूर्ति तक पहुंचने के लिए बोर्ड लगवाने की चर्चा भी की गई. जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास से जहां अब इस इलाके का बेहतर विकास होने से ढोलकल वृहद रूप से पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभर कर आएगा.bastar tourism


बढ़ेगा रोजगार का अवसर: राज्य के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग यहां पर्यटन स्थलों को देखने के लिए पहुचेंगे. जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. वर्ष भर पर्यटक ढोलकल पहुंच मनमोहक नजारे का आनंद ले पाएंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा युवा बालक बालिकाओं की टीम गठित कर गाइड की ट्रेनिंग दी गई है. जिससे दूरदराज से आने वाले लोगों को आसानी से गणपति जी के दर्शन करा जा सके और इन बेरोजगारों को भी रोजगार दिया जा सके.Dantewada Collector Vineet Nandanwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details