छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, गीदम धान खरीदी केंद्र के प्रभारी की सेवा समाप्ति के दिए आदेश

By

Published : Dec 16, 2020, 8:53 AM IST

दंतेवाड़ा के गीदम धान खरीदी केंद्र में लापरवाही के मामले में प्रभारी विजेंद्र ठाकुर की तत्काल सेवा समाप्ति का आदेश कलेक्टर दीपक सोनी ने जारी किया.

Negligence in Geedam Paddy Purchase Center
कलेक्टर ने गीदम धान खरीदी केंद्र प्रभारी की सेवा तत्काल समाप्त की

दंतेवाड़ा: गीदम धान खरीदी केंद्र में लापरवाही के मामले में प्रभारी विजेंद्र ठाकुर की तत्काल सेवा समाप्ति का आदेश कलेक्टर दीपक सोनी ने जारी किया. गीदम धान खरीदी केंद्र के प्रभारी विजेंद्र ठाकुर पर किसानों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.

गीदम धान खरीदी केंद्र से लापरवाही का मामला आया सामने

छत्तीसगढ़ सरकार 1 दिसंबर से प्रदेश में 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है. दंतेवाड़ा के गीदम धान खरीदी केंद्र में भी किसान अपना धान बेचने के लिए आ रहे हैं. जिले के 9 धान खरीदी केंद्रों में किसान अपना धान लेकर आ रहे हैं. इसी बीच गीदम ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा लाए गए धान में हर बोरे पर 1 किलो अधिक धान खरीदी का मामला सामने आया. जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धान केंद्र के प्रभारी विजेन्द्र ठाकुर की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी.

कलेक्टर ने गीदम धान खरीदी केंद्र प्रभारी की सेवा तत्काल समाप्त की

तत्काल सेवा समाप्ति के आदेश


इस संबंध में दंतेवाड़ा एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि अभी गीदम धान केंद्र प्रभारी विजेंद्र ठाकुर की धान तौलने के दौरान कांटा मारने के मामले में सेवा समाप्त की गई है. इस मामले में तत्काल टीम गठित की गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:किसान ने घूस लेते हुए बारदाना प्रभारी का बनाया वीडियो, कलेक्टर ने किया निलंबित

कवर्धा में भी बारदाना प्रभारी को किया गया था निलंबित

कवर्धा केपंडरिया विकासखंड के कामठी में संचालित धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी को भी कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया था. कामठी में धान बिक्री के लिए आए किसान ने सेल्समैन का घूस लेते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर उसे कलेक्टर को भेज दिया था.

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर कामठी धान खरीदी केंद्र के नाम से वीडियो मिला था. वीडियो में दो व्यक्ति पैसे का लेनदेन करते नजर आ रहे थे, जिस पर कामठी धान खरीदी में जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था. जांच में पाया गया कि धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी कमलेश चन्द्राकर किसान से खराब धान खरीदने के बदले पैसा ले रहे थे.

पढ़ें:SPECIAL: आत्मनिर्भर बन रहे नक्सलगढ़ के ग्रामीण, छिंद रस के गुड़ से दंतेवाड़ा को दिला रहे पहचान

दंतेवाड़ा जिले में 1 हजार 126 मीट्रिक टन धान की खरीदी

दंतेवाड़ा जिले में 14 दिसंबर तक 1 हजार 126 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी 31 जनवरी तक चलेगी. छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हुई थी. धान खरीदी का आज 16वां दिन है. 14 दिसंबर तक पूरे छत्तीसगढ़ में 20 लाख 67 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. अब तक राज्य के 5 लाख 70 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है. राज्य के मिलर्स को 4 लाख 74 हजार 698 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया गया है. अब तक 1 लाख हजार 40 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है.

14 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में धान खरीदी के आंकड़े

  • महासमुंद जिले में एक लाख 48 हजार 745 मीट्रिक टन धान
  • बस्तर जिले में 22 हजार 375 मीट्रिक टन
  • बीजापुर जिले में 5 हजार 564 मीट्रिक टन
  • दंतेवाड़ा जिले में एक हजार 126 मीट्रिक टन
  • कांकेर जिले में 66 हजार 780 मीट्रिक टन
  • कोण्डागांव जिले में 32 हजार 501 मीट्रिक टन
  • नारायणपुर जिले में 2 हजार 513 मीट्रिक टन
  • सुकमा जिले में 4 हजार 280 मीट्रिक टन
  • बिलासपुर जिले में एक लाख 6 हजार 262 मीट्रिक टन
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 14 हजार 356.44 मीट्रिक टन
  • जांजगीर-चांपा जिले में एक लाख 61 हजार 312 मीट्रिक टन
  • कोरबा जिले में 19 हजार 95 मीट्रिक टन
  • मुंगेली जिले में 86 हजार 788 मीट्रिक टन
  • रायगढ़ जिले में एक लाख 23 हजार 382 मीट्रिक टन
  • बालोद जिले में एक लाख 38 हजार मीट्रिक टन
  • बेमेतरा जिले में एक लाख 43 हजार 168 मीट्रिक टन
  • दुर्ग जिले में एक लाख 5 हजार 385 मीट्रिक टन
  • कवर्धा जिले में एक लाख 8 हजार 882 मीट्रिक टन
  • राजनांदगांव जिले में एक लाख 86 हजार 138 मीट्रिक टन
  • बलौदाबाजार जिले में एक लाख 29 हजार 961 मीट्रिक टन
  • धमतरी जिले में एक लाख 6 हजार 557 मीट्रिक टन
  • गरियाबंद जिले में 82 हजार 462 मीट्रिक टन
  • रायपुर जिले में एक लाख 39 हजार 398 मीट्रिक टन
  • बलरामपुर जिले में 23 हजार 940 मीट्रिक टन
  • जशपुर जिले में 18 हजार 835 मीट्रिक टन
  • कोरिया जिले में 17 हजार 598 मीट्रिक टन
  • सरगुजा जिले में 34 हजार मीट्रिक टन
  • सूरजपुर जिले में 42 हजार 517 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details