दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. दीपक सोनी ने लोगों को निर्धारित अवधि तक घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने और परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.
कोरोना वायरस से बचाव की दी जानकारी
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत या तकलीफ होने पर स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें. उन्होंने अन्य लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सजग, सतर्क रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया. कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जानकारी भी दी. स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. टीकाकरण के लिए आ रहे अधिक उम्र के लोगों पर खास ध्यान रखने को कहा.
महासमुंद में लॉकडाउन के छठवें दिन भी शहर में छाया रहा सन्नाटा
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है. शहरी या ग्रामीण इलाकों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाईयों के पर्याप्त भंडारण को लेकर जिला प्रशासन तैयार है.