छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल पहुंचकर लगवाया कोरोना टीका - Deepak soni

Intro:कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल पहुंचकर लगवाया कोरोना टीका और ली सेल्फीBody:वरिष्ठ नागरिकों व कोमॉर्बिड लोगों का टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने की टीकाकरण की अपीलConclusion:कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल पहुंचकर लगवाया कोरोना टीका और ली सेल्फीवरिष्ठ नागरिकों व कोमॉर्बिड लोगों का टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने की टीकाकरण की अपील

dantewada-collector-deepak-soni-done-covid-19-vaccine
दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 4, 2021, 10:37 PM IST

दंतेवाड़ा: जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. कलेक्टर सोनी ने टीका लगवाने के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में बिताया और वापस अपने कार्य पर लौटे. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कलेक्टर ने सेल्फी भी ली. ताकि दूसरे लोग भी प्रेरित हो सकें. वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है, यह पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण अवश्य लगवाएं. इसके लिए पहले पंजीयन कराएं.

कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फीवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते हैं. जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभी हितग्राही जिसका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है. संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगवाएं. वहीं पहली डोज लगवाने वाले हितग्राही वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें. कोविड-19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें.

दंतेवाड़ा में रिटायर्ड कर्मचारी और पेंशनधारी बुजुर्गों को लगा टीका

लोगों से कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर के साथ शासन के निर्देशानुसार 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 आयु वाले लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. टीकाकरण के पूर्व में बनाए गए स्वास्थ्य केन्द्रों में ही उक्त आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है. जिले के जिला अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए लोग निर्भीक होकर स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं.

कलेक्टर दीपक सोनी ने 45 से 59 तक के कोमॉर्बिड और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराकर स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित करने तथा संक्रमण को रोकने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details