दंतेवाड़ा: जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. कलेक्टर सोनी ने टीका लगवाने के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में बिताया और वापस अपने कार्य पर लौटे. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कलेक्टर ने सेल्फी भी ली. ताकि दूसरे लोग भी प्रेरित हो सकें. वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है, यह पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण अवश्य लगवाएं. इसके लिए पहले पंजीयन कराएं.
कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फीवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते हैं. जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभी हितग्राही जिसका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है. संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगवाएं. वहीं पहली डोज लगवाने वाले हितग्राही वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें. कोविड-19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें.