छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने 'गोंडी' भाषा में बताया- कैसे रहें कोरोना से दूर - कलेक्टर दीपक सोनी

दंतेवाड़ा में कोरोना के केस बढ़ने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने स्थानीय 'गोंडी' भाषा में लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.

dantewada-collector-deepak-soni-appealed-people-to-follow-the-corona-guidelines-in-gondi-language
कलेक्टर दीपक सोनी

By

Published : Apr 6, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 4:33 PM IST

दंतेवाड़ा : कलेक्टर दीपक सोनी ने दंतेवाड़ा के लोगों से स्थानीय भाषा गोंडी में कोरोना संक्रमण से लड़ने की अपील की है. स्थानीय भाषा के जरिए लोगों से जुड़ते हुए सोनी ने लोगों से कहा कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी या बुखार आने पर या कोरोना के किसी भी तरह के लक्ष्ण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर कराएं.

कलेक्टर दीपक सोनी

गोंडी भाषा में कोरोना से लड़ने की अपील

जिले में पिछले एक-दो दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कोरोना नियमों का पालन व धारा 144 का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय भाषा गोंडी में लोगों से अपील की.

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित केस

सोमवार को दंतेवाड़ा जिले में 22 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया. दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर और कंडक्टर और पैसेंजर का कोरोना जांच अनिवार्य किया गया है. किरंदुल के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. आम जनता से अपील की जा रही है कि कोरोना का पालन करते हुए घरों से बाहर ना निकलें. यदि कोई अनावश्यक घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड लगाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को 7302 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 38 लोगों की मौत भी हुई है. अकेले राजधानी रायपुर में ही 1702 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में 1169 और राजनांदगांव में 893 नए एक्टिव केस मिले हैं.

कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को 7302 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. 38 लोगों की मौत भी हुई है. अकेले राजधानी रायपुर में ही 1702 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में 1169 और राजनांदगांव में 893 नए एक्टिव केस मिले हैं.

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिला नए केस कुल एक्टिव केस
दुर्ग 1169 12589
रायपुर 1702 10775
राजनांदगांव 893 3701
बिलासपुर 467 2291
बेमेतरा 335 1746
Last Updated : Apr 6, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details