दंतेवाड़ा : कलेक्टर दीपक सोनी ने दंतेवाड़ा के लोगों से स्थानीय भाषा गोंडी में कोरोना संक्रमण से लड़ने की अपील की है. स्थानीय भाषा के जरिए लोगों से जुड़ते हुए सोनी ने लोगों से कहा कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी या बुखार आने पर या कोरोना के किसी भी तरह के लक्ष्ण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर कराएं.
गोंडी भाषा में कोरोना से लड़ने की अपील
जिले में पिछले एक-दो दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कोरोना नियमों का पालन व धारा 144 का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय भाषा गोंडी में लोगों से अपील की.
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित केस
सोमवार को दंतेवाड़ा जिले में 22 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया. दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर और कंडक्टर और पैसेंजर का कोरोना जांच अनिवार्य किया गया है. किरंदुल के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. आम जनता से अपील की जा रही है कि कोरोना का पालन करते हुए घरों से बाहर ना निकलें. यदि कोई अनावश्यक घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड लगाया जाएगा.